Home देश सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में देश की दूसरी बड़ी कंपनी :इंफोसिस लिमिटेड !

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में देश की दूसरी बड़ी कंपनी :इंफोसिस लिमिटेड !

इंफोसिस का मुनाफा 2.4 प्रतिशत बढ़ा
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की देश की दूसरी बड़ी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड ने मार्च में समाप्त तिमाही में 3,690 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो मार्च 2017 में समाप्त तिमाही में अर्जित 3603 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 2.4 प्रतिशत अधिक है।


कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिल पारेख ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद वित्तीय लोखाजोखा पेश करते हुये कहा कि वर्ष 2017-18 की इस चौथी तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 18,083 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 17,120 करोड़ रुपये की तुलना में 5.6 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 में कंपनी ने 16,029 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है।

इससे पिछले वित्त वर्ष में यह राशि 14,353 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान कंपनी का कुल राजस्व भी 68,484 करोड़ रुपये से बढ़कर 70,522 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि 20.50 रुपये का अंतिम लाभांश और 10 रुपये प्रति शेयर का विशेष लाभांश देने का प्रस्ताव किया गया है। इससे पहले 13 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश दिया जा चुका है।


श्री पारेख ने कहा कि राजस्व के साथ ही मुनाफा और नकदी में चौथी तिमाही में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी स्केलिंग, डिजिटल बिजनेस, कृत्रिक इंटेलीजेंस एवं ऑटोमेशन, कर्मचारियों के कौशल उन्नयन और अमेरिका, यूरोप तथा ऑस्ट्रेलिया में स्थानीयकरण को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है।
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में राजस्व में 8.2 प्रतिशत से 10.2 प्रतिशत तक की वृद्धि का अनुमान है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here