इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति का मानना है कि भारतीय अर्थ व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए जरूरी है कि सरकार का भरोसा अपने उद्यमियों में हो। कारोबार में खींचतान को भी कम किया जाए। नारायणमूर्ति ने वर्जिनिया विश्वविद्यालय मंे
प्रतिष्ठित डार्दन स्कूल ऑफ बिजनेस के छात्रांे को संबोधित करते हुए कहा, ह्यह्यहमें व्यापार मंे खींचतान को दूर करने के लिए अभी कुछ और काम करने की जरूरत है। हमें ऐसा वातावरण बनाने की जरूरत है जिसमंे सरकार का उद्यमियांे में आज की तुलना मंे अधिक भरोसा हो।ह्णह्ण उन्हांेने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मंे बदलाव के लिए यह जरूरी है कि युवा पीढी जोखिम उठाने वाली हो और भारत ज्यादा से ज्यादा वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुडे। उन्होंने कहा कि हमें विश्व अर्थव्यवस्था से अधिक से अधिक एकीकरण करना होगा, जिससे हम पूरी दुनिया को अपना बाजार समझ सकें और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सके।
