Homeराज्यदिल्लीराधे मां थानेदार की कुर्सी पर बैठीं कैसे, हो रही जांच

राधे मां थानेदार की कुर्सी पर बैठीं कैसे, हो रही जांच

Published on

spot_img

नई दिल्ली,  दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि वह जांच कर रही है कि स्वघोषित देवी राधे मां पूर्वी दिल्ली के एक पुलिस थाने में थाना प्रभारी (एसएचओ) की कुर्सी पर कैसे बैठ गईं और वह पुलिस अधिकारी खुद बाहर हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, इसके साथ ही एक वीडियो क्लिपिंग की अलग से जांच का आदेश भी दिया गया है, जिसमें कई वर्दीधारी पुलिस अधिकारी गीत गाते और विवादास्पद देवी के साथ नाचते दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस उपायुक्त नुपूर प्रसाद ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार थाने के थाना प्रभारी संजय शर्मा की कुर्सी पर राधे मां के बैठे होने की एक तस्वीर सामने आने के बाद संजय के इस ‘गैर पेशेवर आचरण’ की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

प्रसाद ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, थाना प्रभारी को जिला पुलिस लाइन को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

प्रसाद ने कहा कि राधे मां की यह तस्वीर 28 सितंबर को ली गई थी, जिसमें यह भी दिख रहा है कि राधे मां के पीछे एक पुलिस अधिकारी हाथ जोड़े खड़ा है।

दिल्ली पुलिस के मुख्य प्रवक्ता देवेंद्र पाठक ने कहा कि एक और पुलिस थाने के चार से पांच पुलिस अधिकारियों का भी ‘गैर पेशेवर आचरण’ सामने आया है।

उन्होंने कहा कि राधे मां के साथ गाना गा रहे पुलिस अधिकारियों के वीडियो का भी जिक्र किया गया है।

यह वीडियो राधा मां के आधिकारिक फेसबुक पेज ‘परम श्रद्धेय श्री राधे मां’, जिस पर उनके 5 लाख से ज्यादा अनुयायी हैं, पर 3 अक्टूबर को पोस्ट किया गया है।

पाठक ने कहा कि शाहदरा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दोनों घटनाओं की जांच करेंगे।

ताज़ा खबर

आपकी बात- कांग्रेस के पास है सरकार में वापसी का प्लान?

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से सरकार में वापसी करने के लिए कांग्रेस...

बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक बनेगी “लाड़ली बहना योजना” – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के दुर्गा नगर में घर-घर जाकर पात्र...

कांग्रेस को हिन्दी पट्टी की चुनावी चुनौतियों से भी निपटना है

कर्नाटक विधानसभा के चुनाव परिणाम जन अपेक्षाओं के अनुरूप रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने...

संबंधित समाचार

धर्म,जाति के नाम पर अपराधियों को छोड़ना अनैतिक

देश के राजनीतिक हालात नैतिक पतन के चरम बिंदु पर हैं। ऐसा शायद इसलिए...

जानें कैसा होगा 6 मई,शनिवार का दिन: किस राशि को होगा आर्थिक लाभ

6 मई 2023 का पंचांग तिथि: .प्रतिपदा माह: ज्येष्ठ वार: शनिवार नक्षत्र: विशाखा योग: .व्यतिपात करण: बालव अभिजीत...