पनामा में भारतीय राजदूत रवि थापर को निकारागुआ के दूतावास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्री थापार 1983 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं और वह जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वर्तमान में पनामा में भारत के राजदूत श्री थापर को निकारागुआ के राजदूत की भी जिम्मेदारी दी गयी है। पिछले महीने श्री थापर को पनामा का राजदूत नियुक्त किया गया था।
