रबर गोदाम में लगी भीषण आग पर हेलीकॉप्टर की मदद से पाया काबू

राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर में 29 मई को एक रबर गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के लिए बुधवार को भारतीय वायु सेना के एमआई 17 हेलीकाॅप्टर को लगाया गया । भारतीय वायु सेना ने कहा” हमने मालवीय नगर के गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के लिए पालम से बांबी अभियान के लिए एक एमआई 17 हेलीकाॅप्टर को लगाया है।” इस आग पर काबू पाने के लिए अभी तक 16 दमकलों को लगाया गया, लेकिन इसे पूरी तरह बुझाया नहीं जा सका है अौर वहां से काले धुएं के उठ रहे गुबार ने आसपास के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है।

इस हेलीकाप्टर में यह एक विशेष बाल्टी है जिसे ‘ बांबी बकेट’ कहा जाता है और इसमें भरे पानी को हवा में उपर से अाग वाली जगह पर डाला जाता है। यह एक विशेष प्रकार की विशाल चौकोर बाल्टी होती है जो हेलीकॉप्टर से एक केबल से नीचे लटकाई जाती है और इसकी तली में एक वाल्व होती है,जिसके जरिए विमानकर्मी आग वाली जगह पर पानी का छिड़काव करते हैं। हेलिकॉप्टर की सहायता से 15 घंटे बाद आज सुबह इस पर काबू पाया जा सका।

अग्नि शमन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रबर गोदाम में 29 मई को साढ़े चार बजे आग लगने की सूचना मिलने पर कई गाड़ियों को भेजा गया। आग काफी भीषण थी और 60 से 70 गाडि़यों से भी कई घंटे की मशक्कत के बाद इस पर काबू नहीं पाया जा सका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here