Homeबड़ी खबरमोदी और ट्रंप के बीच 'जोशपूर्ण व लाभकारी बैठक

मोदी और ट्रंप के बीच ‘जोशपूर्ण व लाभकारी बैठक

Published on

spot_img
spot_img

मनीला,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को आसियान सम्मेलन से इतर ‘जोशपूर्ण व फलदायी बैठक’ की और दोनों देशों के बीच साझा हितों पर चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, “फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते की अगवानी में आयोजित भोज पर दोनों नेताओं के बीच संक्षिप्त संवाद के एक दिन बाद साझा हितों के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई।”

यह बैठक भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग के लिए चतुर्भुज प्रक्रिया शुरू करने पर बातचीत के एक दिन बाद हुई।

ट्रंप के साथ बैठक के पहले मोदी ने कहा, “भारत और अमेरिका के बीच संबंध आगे बढ़ रहे हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं यह महसूस करता हूं कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध केवल साझा हितों के लिए नहीं है, बल्कि इससे भी आगे के लिए है और हम एशिया के भविष्य और पूरे विश्व में मानवता के हित के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जब भी राष्ट्रपति ट्रंप ने यात्राएं की हैं और जहां भी भारत के बारे में बोलने का मौका मिला है, उन्होंने उम्मीदों के साथ भारत के बारे में काफी उच्च राय व्यक्त की है।

वियतनाम में आयोजित एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) सम्मेलन में पिछले सप्ताह ट्रंप ने भारत की प्रगति को ‘अभूतपूर्व’ बताया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के लोगों को एक साथ लाने के लिए काम करने वाला बताया था।

मोदी ने कहा, “मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि दुनिया, अमेरिका की भारत से जो भी अपेक्षाएं होंगी, भारत हमेशा उन अपेक्षाओं को पूरा करने का पूरा प्रयास करेगा और भविष्य में भी हम ऐसा करना जारी रखेंगे।”

यह मोदी व ट्रंप की दूसरी मुलाकात है। इससे पहले मोदी जून में अमेरिका का दौरा कर चुके हैं।

मोदी फिलीपींस की तीन दिवसीय दौरे के तहत रविवार को यहां पहुंचे। वह मंगलवार को 15वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और 12वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

ताज़ा खबर

बुधनी से शिवराज एक लाख से अधिक मतों से विजयी

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निकटतम...

कमलनाथ ने पराजय स्वीकारी, भाजपा काे दी बधाई

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव में आज पार्टी...

मध्यप्रदेश : चला मोदी का जादू, शिवराज एक लाख मतों से जीते, तोमर ने भी जीता दिमनी

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी आशा से भी बढ़कर और ऐतिहासिक जीत...

तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार निलंबित

भारत चुनाव आयोग ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार को आदर्श आचार संहिता...

संबंधित समाचार

विधानसभा चुनाव: भाजपा 3, कांग्रेस एक

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चार विधानसभा चुनावों की रविवार को हो रही मतगणना...

राजस्थान में भाजपा करीब सौ सीटों पर बढ़त बनाकर सबसे आगे

राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगभग 100 सीटों पर...

सरकार ने संसद सत्र से पहले शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई

सरकार ने संसद सत्र के सुचारू संचालन के बारे में बातचीत के लिए शनिवार...