मेरा देश बदल रहा है……

मेरा देश बदल रहा है उद्योगपति राहुल बजाज ने संसद और न्याय पालिका जैसे प्रमुख संस्थानों के कमजोर पडने पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा
मेरा देश बदल रहा है उद्योगपति राहुल बजाज ने संसद और न्याय पालिका जैसे प्रमुख संस्थानों के कमजोर पडने पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा

जाने माने उद्योगपति राहुल बजाज ने संसद और न्याय पालिका जैसे प्रमुख संस्थानों के कमजोर पडने पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि ऐसा होने से देश की प्रगति पिछड रही है।

बजाज ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमारे देश के पिछडने की एक बडी वजह मेरे विचार से प्रमुख संस्थानों छोटे से लेकर बडे तक जैसे संसद और न्याय पालिका की साख कमजोर पडना है। हमने 1950 और 1960 के दशक में कुछ संस्थानों को खडा किया था।’’
बजाज का मानना है कि पिछले 50 सालानों में इनमें से कुछ संस्थानों को देश ने कमजोर पडते देखा है। बाद में कार्यक्रम से इतर इस पूर्व राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘संसद में क्या होता है मैंने देखा है। यह निर्भर करता है कि किस तरह के लोगों को हम चुनकर भेजते हैं, यह सरकार पर भी निर्भर करता है।’’

सीआईआई के कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने दिया पुरस्कार

बजाज को यहां सीआईआई के एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आजीवन सफलता हासिल करने का पुरस्कार दिया।
राष्ट्रपति ने इस अवसर पर जमीन से जुडी तीन महिला नेत्रियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समाज की बेहतरी के लिये असाधारण योगदान करने पर इन्हें सीआईआई की ओर से पुस्कृत किया गया।

इनमें जयाम्मा बंडारी को शिक्षा, मनिका मजुमदार को स्वास्थ्य और कमल कुंभर को सूक्ष्म उद्यम क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिये सम्मानित किया गया। इन महिलाओं ने गरीबी, घरेलू हिंसा और अशिक्षित होने के बावजूद अपने बल पर काम किया और अपने प्रतिष्ठान खडे किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here