महामहिम लालजी टंडन की बीमारी को देखते हुए एक-दो दिन में मध्यप्रदेश में प्रभारी राज्यपाल की नियुक्ति की जा सकती है। संभव है कि उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का प्रभार दे दिया जाए। राज्य के राज्यपाल लालजी टंडन अस्पताल में भर्ती हैं। दूसरी और भोपाल का राजभवन अब तक कोरोना मुक्त नहीं हो पाया है। आज भी तीन नए संक्रमित राजभवन में पाए गए हैं।
टंडन नौ जून से हैं अवकाश पर

लालजी टंडन नौ जून को भोपाल से लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। राज्यपाल अपने गृह राज्य दस दिन का अवकाश लेकर गए थे। वहां उनकी तबियत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। राज्यपाल टंडन को वेंटिलेटर पर रखा गया था। टंडन के अवकाश पर होने के बाद भी राष्ट्रपति ने किसी और राज्यनपाल को मध्यप्रदेश का प्रभार नहीं सौंपा है। संभवत: इसकी वजह राष्ट्रपति ने महसूस न की हो? लेकिन,अब मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें तेज हो गर्इं हैं। इस कारण यह माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में राज्यपाल का प्रभार पड़ोसी राज्य के राज्यपाल को सौंपा जा सकता है?
आनंदी बेन या उइके या फिर कोई और

मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्यों में उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ भी है। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके मध्यप्रदेश मूल की हैं। संभवत: इस कारण उन्हें राज्य के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार न दिया जाए। संभावना यही है कि उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया जाए। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत का नाम भी चर्चा में है।
राजभवन नियम विरूद्ध हुआ कंटेनमेन्ट मुक्त
पिछले माह राजभवन कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया था। राज्यपाल लालजी टंडन को लखनऊ जाना था,इस कारण नियम विरूद्ध कंटेनमेन्ट मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया था। सोमवार को कोरोना पॉजेटिव नए मामले सामने आने के बाद राजभव को नए फिर से कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया जा रहा है।
