श्रीदेवी को मरणोपरांत फिल्म ‘मॉम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इसे लेकर उनके पति बोनी कपूर, बेटियों जाह्नवी कपूर और ख़ुशी कपूर की ओर से आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया है। इस स्टेटमेंट में कपूर परिवार के इमोशंस दिखाई दे रहे हैं। स्टेटमेंट में कहा गया गया है, “यह जानकर हमारी ख़ुशी का ठिकाना नहीं है कि जूरी ने ‘मॉम’ के लिए श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया है। हम सभी के लिए स्पेशल मोमेंट है।
कपूर परिवार ने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा, “वे (श्रीदेवी) हमेशा से परफेक्शनिस्ट थीं और यह उनकी उन 300 से ज्यादा फिल्मों में दिखता है, जिनमें उन्होंने काम किया था। वे सिर्फ सुपरएक्ट्रेस नहीं थीं, बल्कि सुपरवाइफ और सुपरमॉम भी थीं। यह उनकी जिंदगी और उनके अचीवमेंट को सेलिब्रेट करने का वक्त है। वे हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनकी विरासत हमेशा हमारे साथ रहेगी।”
“हम भारत सरकार और माननीय जूरी मेंबर का इस सम्मान के लिए शुक्रिया अदा करते हैं। हम श्रीदेवी के उन सभी फ्रेंड्स और फैन्स का शुक्रिया अदा भी करते हैं