भारत ने सर्वाधिक वोट हासिल कर संयुक्त राष्ट्र की एक महत्वपूर्ण गैर-सरकारी संगठन समिति के लिए हुये चुनाव में जीत दर्ज की है।इस जीत के साथ भारत इस समिति का सदस्य बन गया है।इसके अलावा भारत ने संयुक्त राष्ट्र की सहयोगी संस्थाओं के लिये हुये अलग-अलग पांच चुनावाें में भी जीत हासिल कर इन संस्थाओं की सदस्यता हासिल कर ली है।
सतत विकास के तीन आयाम आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरण के क्षेत्र को बढ़ावा देने वाली संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद की विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के लिये 16 अप्रैल 2018 को चुनाव हुये।गैर-सरकारी संगठनों की समिति के लिये हुये चुनाव में भारत शीर्ष पर रहा। संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद ने पहले दौर के गुप्त मतदान में एशिया प्रशांत राज्य श्रेणी में बहरीन, चीन, भारत और पाकिस्तान काे चुना जबकि लैटिन अमेरिकी एवं कैरेबियन राज्य की श्रेणी में ब्राजील, क्यूबा, मेक्सिको और निकारगुआ को चुना। इन सभी सदस्यों को चार वर्ष के कार्यकाल के लिये चुना गया है जोकि एक जनवरी 2019 से शुरू होगा।इस चुनाव में भारत को 46 वोट मिले जबकि पाकिस्तान (43), बहरीन (40) और चीन (39) भी समिति के लिये चुने गये। ईरान को इस चुनाव में 27 वोटों के साथ हार का सामना करना पड़ा।
गैर-सरकारी संगठनों की यह समिति संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद की एक स्थायी समिति है।