जम्मू, जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना किसी कारण के भारतीय चौकियों पर हमला किया। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, पाकिस्तानी सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए मोर्टार दागे गए और स्वचालित व छोटे हथियारों से हमला किया।
अधिकारी ने बताया, “भारत ने जोरदार और प्रभावी रूप से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। हमारी ओर से न ही कोई हताहत हुआ है और न ही कुछ नष्ट हुआ है।”
नियंत्रण रेखा भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू और कश्मीर को विभाजित करता है।