कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने भविष्य निधि के अंशधारकों को अनियमित रुप से जमा राशि की सूचना फोन, एसएमएस और ई मेल के जरिए देने की फैसला किया है। ईपीएफओ ने 25 अप्रैल 2018 को बताया कि ईपीएफओ ने अपने सभी अंशधारकों को उनके खाते में होने वाली गतिनिधियों के बारे में नियमित रुप से सूचना देने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन अंशधारकों को भी सूचना दी जाएगी जिनके खाते में नियमित रुप से भविष्य निधि जमा नहीं की जा रही है। ईपीएफओ के अनुसार भविष्य निधि में अनियमित रुप से जमा राशि की सूचना अंशधारकों को फोन, एसएमएस और ईमेल के जरिए दी जाएगी। खाता धारकों को अपना मोबाइल फोन नंबर ईपीएफओ के पास जमा कराना होगा।
नियमित रुप से भविष्य निधि जमा कराने वाले अंशधारकों अपने खाते की जानकारी मिस्ड कॉल या उमंग ऐप के जरिए ले सकते हैं।
भविष्य निधि में खाते में होने वाली गतिनिधियों की सूचना मिलेगी अंशधारकों को
Published on