दुनिया भर में तमाम मासूम बच्चों की मौत का कारण बने ब्लू व्हेल गेम ने मध्यप्रदेश के दमोह में एक स्कूल छात्र को अपना शिकार बनाया है. शहर के नवजागृति स्कूल के 11वीं में पढ़ने वाले सात्विक पांडे उर्फ राम पांडे ने देर रात ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी.
मृतक छात्र सात्विक पांडे के स्कूली मित्रों ने बताया कि वो ब्लू व्हेल गेम खेलता था. बच्चों ने बताया कि इससे पहले उसने बाकी बच्चों से भी यह गेम खेलने के लिए कहा था. हालांकि, इस मामले में मृत छात्र सात्विक पांडे के परिजन कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. जहां सात्विक की मौत हुई वहां से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ फुटेज मिले हैं। इनमें सात्विक फुटेरा फाटक के डाउन ट्रैक पर सीमेंट के खंभे के पास बैठा हुआ है। जैसे ही ट्रेन आती है, वह घुटने टेककर उसके आगे बैठ जाता है। सुबह पुलिस मौके पर पहुंचती है तो उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत मिलता है। सात्विक साइंस का छात्र था। उसके पिता संजय पांडे जनपद पंचायत दमोह में पदस्थ हैं। एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि सात्विक का मोबाइल फोन लॉक है। जांच में डेटा सामने आ जाएगा।