प्रख्यात वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र निहाल सिंह का 89 वर्ष की उम्र में 16 अप्रैल 2018 को निधन हो गया। निहाल सिंह ‘द स्टेटसमैन’ के पूर्व संपादक रह चुके हैं। निहाल सिंह का जन्म 30 अप्रैल 1929 रावलपिंडी में हुआ था। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत द टाइम्स ऑफ इंडिया से की थी। उसके बाद उन्होंने ‘द स्टेट्समैन’ में बतौर रिपोर्टर काम करना शुरु किया और बाद में इसके संपादक बने।अंतरराष्ट्रीय मामलों की बेहतरीन जानकारी रखने वाले निहाल सिंह को इमरजेंसी के दौरान उनकी पत्रकारिता के लिए उन्हें न्यूयॉर्क की एटलस वर्ल्ड प्रेस सर्विस की ओर से इंटरनेशनल एडिटर ऑफ ईयर का अवॉर्ड भी दिया जा चुका है।
सुरेंद्र निहाल सिंह जी के द्वारा लिखित किताबो पर एक नज़र
-योगी एंड बीयर
-भारत-सोवियत संबंधों का एक अध्ययन
-इंक इन माय वीन्स
-पत्रकारिता में एक जीवन और द गैंग एंड 900 मिलयन
-ए चाइना डायरी