जमैका और साइप्रस सहित पांच देशों के दूतों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 31 मई को अपने दस्तावेज सौंपे। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में जमैका और साइप्रस के उच्चायुक्तों क्रमश: सर्वश्री ऑबिन हिल और एगिस लोइजोऊ ने अपने दस्तावेज श्री कोविंद को सौंपे। दस्तावेज सौंपने वाले अन्य दूतों में अजरबैजान के राजदूत अशरफ फरहाद शिखालिएव, लेसाथो के उच्चायुक्त बोथाटा तिकोआने तथा सामोआ की उच्चायुक्त सुश्री फालावाऊ पेरिना जैकलिन सिला-तुआलौलेली शामिल हैं।
