जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल गैरी सक्सेना का आज संक्षित बीमारी के कारण निधन हो गया। उनका पूरा नाम गिरीश चंद्र सक्सेनाथा। उन्हें प्यार से गैरी बुलाया जाता था। उनका निधन 90 वर्ष की आयु में हुआ। वे देश की खुफिया एजेंसी रॉ के प्रमुख भी रह चुके थे और पहली बार 26 मई 1990 में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला था और 13 मार्च 1993 को इस पद पर आसीन हुये थे। बाद में 1998 में भी इस पद पर उन्हें नियुक्त किया गया। उत्तर प्रदेश काडर के 1950 बैच के एक आईपीएस अधिकारी सक्सेना का जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के रूप में सबसे सफल कार्यकाल रहा और उन्हें राज्य की नीतियों में खुफिया तं
त्र को पुनर्जीवित करने का श्रेय जाता है जहां पर उन्होंने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख के रूप में मिले अपने अनुभव का इस्तेमाल किया। गैरी 1983 से 86 के बीच में रॉ के निदेशक थे।

सक्सेना के भाई और पूर्व कैबिनेट सचिव एवं अमेरिका में राजदूत नरेश चंद्र ने बताया कि सांस लेने में शिकायत के बाद आज तडके उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया। चंद्रा ने बताया कि तडके साढे चार बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनका जन्म 1928 में आगरा में हुआ था। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां है।