Homeराज्यजम्मू कश्मीरदिनेश्वर शर्मा आज पहुंचेंगे- जम्मू एवं कश्मीर

दिनेश्वर शर्मा आज पहुंचेंगे- जम्मू एवं कश्मीर

Published on

spot_img

जम्मू,  जम्मू एवं कश्मीर में शांति बहाली के लिए केंद्र सरकार के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा शुक्रवार को छह दिवसीय यात्रा पर जम्मू पहुंच रहे हैं। वह यहां कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए सतत वार्ता जारी रखने हेतु प्रयास करेंगे।

अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया, “शर्मा रविवार तक जम्मू में रहेंगे। वह इसके बाद कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो जाएंगे।”

अधिकारियों ने कहा, “दिनेश्वर शर्मा कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करने के लिए नगरोटा क्षेत्र के जगती शरणार्थी शिविर का भी दौरा करेंगे।”

अधिकारियों के मुताबिक, “दिनेश्वर शर्मा शरणार्थियों की समस्याओं को समझने के लिए उनके साथ विस्तृत चर्चा करेंगे और कश्मीरी पंडितों की घाटी में सम्मानित वापसी के तरीकों पर गौर करेंगे।”

वह अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे इलाकों में रह रहे लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

वह पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे, जो 1947, 1965 और 1971 में पाकिस्तान से जम्मू आए थे।

इन लोगों के पास जम्मू एवं कश्मीर में सीमित नागरिकता अधिकार हैं। ये लोग लोकसभा चुनावों में मतदान कर सकते हैं लेकिन ये राज्य चुनाव में मतदान नहीं कर सकते।

ये लोग न ही संपत्ति खरीद सकते हैं और न ही सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दिनेश्वर शर्मा दक्षिण कश्मीर के जिलों का भी दौरा करेंगे।

ताज़ा खबर

आपकी बात- कांग्रेस के पास है सरकार में वापसी का प्लान?

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से सरकार में वापसी करने के लिए कांग्रेस...

बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक बनेगी “लाड़ली बहना योजना” – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के दुर्गा नगर में घर-घर जाकर पात्र...

कांग्रेस को हिन्दी पट्टी की चुनावी चुनौतियों से भी निपटना है

कर्नाटक विधानसभा के चुनाव परिणाम जन अपेक्षाओं के अनुरूप रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने...

संबंधित समाचार

धर्म,जाति के नाम पर अपराधियों को छोड़ना अनैतिक

देश के राजनीतिक हालात नैतिक पतन के चरम बिंदु पर हैं। ऐसा शायद इसलिए...

जानें कैसा होगा 6 मई,शनिवार का दिन: किस राशि को होगा आर्थिक लाभ

6 मई 2023 का पंचांग तिथि: .प्रतिपदा माह: ज्येष्ठ वार: शनिवार नक्षत्र: विशाखा योग: .व्यतिपात करण: बालव अभिजीत...