मध्य प्रदेश के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बी मधु कुमार बाबू का रिश्वत लेते एक वीडियो वायरल होने के बाद उनका तबादला पुलिस मुख्यालय में कर दिया गया है । मधु कुमार बाबू को कमलनाथ सरकार में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बनाया गया था । सरकार बदलने के बाद भी उन्हें इस पद से नहीं हटाया गया ।आज दोपहर बाद उनका रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद सरकार हरकत में आई और उनका तबादला कर दिया गया ।वायरल वीडियो उस वक्त का दिखाई दे रहा है जब.वे उज्जैन जोन में पुलिस महानिरीक्षक थे। वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति का नाम जतिन बताया जाता है ।यद्यपि कई पत्रकारों को यह वीडियो देश के बाहर के मोबाइल नंबर से भेजा गया है। वायरल वीडियो में मधु कुमार बाबू किसी रेस्ट हाउस के कमरे में बैठे हुए हैं। कक्ष में बारी बारी से पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति आते हैं और एक लिफाफा देकर चले जाते हैं। मधु कुमार लिफाफा लेकर व्यक्ति का हालचाल पूछते हैं और उसे तत्काल रवाना कर देते हैं। उसके जाने के बाद लिफाफे के ऊपर कुछ लिखकर जल्दी से ब्रीफकेस के भीतर तक रख देते हैं। यह सिलसिला चलता हुआ वायरल वीडियो में दिखाया गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=dVnXv4f-R_E
