Homeराज्यजम्मू कश्मीरजैश-ए-मुहम्मद ने किया बीएसएफ शिविर पर हमला : पुलिस

जैश-ए-मुहम्मद ने किया बीएसएफ शिविर पर हमला : पुलिस

Published on

spot_img

श्रीनगर, 3 अक्टूबर | जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि यहां बीएसएफ शिविर पर जिन आतंकवादियों ने हमला किया वे जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए थे। पुलिस ने कहा कि “जब तक पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है” इस तरह के हमले होते रहेंगे। मीडिया को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक मुनीर खान ने कहा, “मुझे पूरा यकीन है कि यह हमला जेईएम के आतंकवादियों द्वारा किया गया।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमले के लिए वही जिम्मेदार हैं। यह वहीं समूह है, जिसके आतकंवादियों ने इसके पहले पुलवामा शहर में हमला किया था।”

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आतंकवादी संगठन ने जुलाई-अगस्त में भारत में घुसपैठ की थी।

अधिकारी ने कहा, “पाकिस्तान जब तक हमारा पड़ोसी है, ऐसे हमले होते रहेंगे।”

कश्मीर घाटी में पुलिस बल के प्रमुख खान ने इस बात से इनकार किया कि सुरक्षा चूक की वजह से हमला हुआ।

उन्होंने कहा, “जबतक वहां आतंकवाद है, आतकंवादी ऐसे हमले की योजना बनाते रहेंगे। यदि हमने हवाई कार्रवाई की होती तो यह अभियान बहुत पहले ही समाप्त हो सकता था।”

अधिकारी ने कहा, “हमने हवाई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि शिविर के आस-पास नागरिकों के आवासीय इलाके थे।”

खान ने कहा कि मंगलवार को आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई सुरक्षा बलों की विभिन्न शाखाओं के बीच तालमेल का उत्तम उदाहरण था।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने फ्रेंड्स एन्क्लेव आवासीय क्षेत्र में प्रवेश किया और उन्होंने शिविर पर हमला करने के लिए यहां से सड़क पार किया।

खान ने कहा कि पुलिस जेईएम के उन कार्यकर्ताओं की पहचान कर रही है, जिन्होंने उन्हें रहने के लिए आश्रय दिया और सुरक्षाबलों के शिविर तक पहुंचाया।

अधिकारी ने कहा, “हम उनकी पहचान कर रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।”

श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के निकट तड़के 4.30 बजे बीएसएफ की 182 बटालियन के शिविर में घुसे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में बीएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक बी.एस. यादव और जेईएम के तीन आतंकवादियों सहित चार लोग मारे गए और तीन बीएसएफ जवान घायल हुए हैं।

श्रीनगर हवाईअड्डे से सुबह की सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। उड़ानों का संचालन अपराह्न् से बहाल हो गया।

ताज़ा खबर

आपकी बात- कांग्रेस के पास है सरकार में वापसी का प्लान?

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से सरकार में वापसी करने के लिए कांग्रेस...

बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक बनेगी “लाड़ली बहना योजना” – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के दुर्गा नगर में घर-घर जाकर पात्र...

कांग्रेस को हिन्दी पट्टी की चुनावी चुनौतियों से भी निपटना है

कर्नाटक विधानसभा के चुनाव परिणाम जन अपेक्षाओं के अनुरूप रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने...

संबंधित समाचार

धर्म,जाति के नाम पर अपराधियों को छोड़ना अनैतिक

देश के राजनीतिक हालात नैतिक पतन के चरम बिंदु पर हैं। ऐसा शायद इसलिए...

जानें कैसा होगा 6 मई,शनिवार का दिन: किस राशि को होगा आर्थिक लाभ

6 मई 2023 का पंचांग तिथि: .प्रतिपदा माह: ज्येष्ठ वार: शनिवार नक्षत्र: विशाखा योग: .व्यतिपात करण: बालव अभिजीत...