जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक गिरफ्तार

श्रीनगर, 9 सितम्बर | जम्मू एंड कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) प्रमुख यासीन मलिक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। यासीन को दिल्ली में राष्ट्रीय जांच ब्यूरो (एनआईए) के मुख्यालय के बाहर अलगाववादियों के विरोध से पहले गिरफ्तार किया गया।

जेकेएलएफ सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मलिक को आधीरात के समय उनके मैसूमा स्थित घर से गिरफ्तार किया।”

मलिक को शुक्रवार को श्रीनगर सेंट्रल जेल से रिहा किया गया था।

संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) के बैनर तले सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख और मलिक ने ऐलान किया था कि वे नौ सितंबर को नई दिल्ली में एनआईए के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here