चैंपियंस ट्राॅफी की जगह लेगा ट्वंटी 20 विश्वकप

चैंपियंस ट्राॅफी के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों का 26 अप्रैल 2018 को आखिर पटाक्षेप हो गया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) बोर्ड ने 2021 चैंपियंस ट्राॅफी की जगह इसी वर्ष ट्वंटी 20 विश्वकप कराने के प्रस्ताव को अपनी हरी झंडी दे दी।वर्ष 2021 में चैंपियंस ट्राफी भारत में आयोजित होनी थी जबकि इसी वर्ष में ट्वंटी 20 विश्वकप भी खेला जाना है। लेकिन अब इसकी जगह छोटे प्रारूप का विश्वकप खेला जाएगा। वहीं वर्ष 2020 में आस्ट्रेलिया में होने वाला ट्वंटी 20 विश्वकप भी अपने तय कार्यक्रम पर होगा।


आईसीसी की एक सप्ताह से चल रही बोर्ड की बैठक के गुरूवार को कोलकाता में आखिरी दिन इसकी घोषणा की गयी। बोर्ड ने अपने अहम फैसलों में अपने सभी 104 सदस्यों को भी ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने जैसा बड़ा फैसला लिया है। इसके अलावा आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम(एफटीपी) को लेकर भी कई अहम फैसले बैठक में किये गये हैं।


आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा” हम खेल को आगे बढ़ाना चाहते हैं और ट्वंटी 20 प्रारूप इसके लिये सबसे अहम है।” उन्होंने साथ ही बताया कि एक सप्ताह तक चली बैठक में आईसीसी के आचार संहिता नियमों की भी समीक्षा की गयी है। आईसीसी के सभी बोर्ड सदस्यों और सदस्यों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने खिलाड़ियों के व्यवहार की सीमा तय करने पर जोर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here