नई दिल्ली, | रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं तीन ऐसे क्षेत्र हैं, जहां कंपनी अपने आपको डिजिटल रूप में बदल सकती है, क्योंकि इन्हें मुश्किल क्षेत्र माना जाता है, जो अधिकांश भारतीय लोगों पर असर डालता है। अंबानी ने यहां एचटी लीडरशिप समिट में कहा, “कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं.. ये तीनों हमारी कार्ययोजना में शामिल हैं, जो मेरे दिमाग में है, ये बहुत ही कठिन क्षेत्र हैं और ज्यादातर लोगों को प्रभावित करते हैं।”
उन्होंने कहा, “अब हमारे पास हमारी अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों का डिजिटीकरण करने का अवसर है, चाहे वह वित्तीय सेवा हो, वाणिज्य, विनिर्माण, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा हो। भारत इन क्षेत्रों में छलांग लगाकर समूची दुनिया को पीछे छोड़ सकता है। सबसे पहले मैंने कृषि को चुना है, क्योंकि हम ग्रामीण भारत की गरीबी और विकास की कमी की अनदेखी नहीं कर सकते।”