IPL 2018 के 16वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 15 रन से हरा दिया। मैच में हैदराबाद की टीम को जीत के लिए 194 रन का टारगेट मिला था, लेकिन वो सिर्फ 178/4 रन ही बना सकी। ये टूर्नामेंट में हैदराबाद की पहली हार रही। इस मैच में पंजाब की जीत के क्रिस गेल बने, जिन्होंने मैच में इस IPL सीजन की पहली सेन्चुरी लगाई। मैच खत्म होने के बाद गेल ने टीम की को-ओनर प्रिटी जिंटा के साथ मिलकर मस्ती भी की।
क्रिस गेल ने इस मैच में नॉट आउट 104* रन बनाए। 63 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने सिर्फ 1 चौका और 11 सिक्स लगाए।
– गेल IPL 2018 में सेन्चुरी लगाने वाले पहले बैट्समैन बन गए। साथ ही ये उनके IPL करियर की छठी सेन्चुरी रही। उनकी धांसू इनिंग की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया।
– मैच खत्म होने के बाद इस विस्फोटक बैट्समैन ने अपनी टीम की को-ओनर प्रिटी जिंटा के साथ मिलकर मस्ती भी की। गेल ने ना केवल प्रिटी के साथ सेल्फी
ली, बल्कि उनके साथ ही डांस स्टेप्स भी किए।