चीन में शनिवार से शुरू हो रहे दो दिन के शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन रवाना हो चुके हैं। ये सम्मेलन चीन के तटीय शहर किंगडाओ में होने वाली है। इस दौरान पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात भी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 42 दिन बाद एक बार फिर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे।
साल 2014 में सत्ता में आने के बाद मोदी की यह पांचवीं चीन यात्रा होगी। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी शहर वुहान में 27 और 28 अप्रैल को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अनौपचारिक बैठक में हिस्सा लिया था।