
अपने समर सरप्राइज ऑफर से टेलीकॉम की दुनिया में धमका मचा देने वाली कंपनी जियो के खिलाफ इस बार एयरटेल ने टीडीसैट का दरवाजा खटखटाया है। एयरटेल का आरोप है कि रिलायंस जियो ने अपनी ह्यसमर सरप्राइजह्ण पेशकश को वापस लेने में कथित तौर पर देरी की।
टीडीसैट में इस मामले में सुनवाई के लिए बीस अप्रैल की तारीख तय की है। ज्ञातव्य है कि जियो ने ट्राई की रोक के बाद हाल ही में एक नए प्लान की घोषणा की जिसके तहत वह अपने ह्यप्राइमह्ण सदस्यांे को 309 रपये में तीन महीने के लिए 1जीबी 4जी डेटा प्रतिदिन उपलब्ध कराएगी। एयरटेल ने जियो की इस पेशकश पर भी आपत्ति जताते हुए इसे ह्यनयी बोतल में पुरानी शराबह्ण करार दिया है।
एयरटेल को आपत्ति है कि दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा वापस लिए जाने के आदेश के बावजूद जियो इसे जारी रखेे है। जियो अपनी समर सरप्राइज के तहत 303 रपये के प्लान में तीन महीने तक डेटा व काल नि:शुल्क दे रही है। एयरटेल ने जियो की इस योजना के पहले ही सदस्य बन चुके ग्राहकों को फायदे जारी रखने पर भी आपत्ति जताई है।