Homeबड़ी खबरएडल्ट्री कानून अपराध के दायरे से बाहर,पुरुष नहीं कर सकता महिला को...

एडल्ट्री कानून अपराध के दायरे से बाहर,पुरुष नहीं कर सकता महिला को प्रॉपर्टी की तरह इस्तेमाल

Published on

spot_img
spot_img

सुप्रीम कोर्ट के जजों ने एडल्ट्री कानून को अपराध के दायरे से बाहर कर दिया है। खानविलकर ने कहा बराबरी जरूरी है। स्त्री और पुरुष के बीच में कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता है। महिलाओं को पुरुषों की प्रॉपर्टी की तरह नहीं इस्तेमाल किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि ऐसा कोई सोशल लाइसेंस नहीं है जिसके जरिए मैरेज इंस्टीट्यूशंस को बर्बाद करे। दूसरी तरफ इस मामले में सरकार का पक्ष अलग था। सरकार का कहना था कि अगर महिलाओं को भी एडल्ट्री के दायरे में रखते हैं तो मैरेज इंस्टीट्यूशंस बर्बाद हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेक्शन 497 आरबिटररी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एडल्ट्री अपराध नहीं है। यह तलाक का आधार हो सकता है। अदालत ने सेक्शन 497 को असंवैधानिक घोषित कर दिया है।

150 साल पुराने एडल्ट्री कानून पर सुप्रीम कोर्ट गुरूवार को अपना फैसला सुनाया है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों वाली संवैधानिक पीठ ने एडल्ट्री को परिभाषित करने वाली आईपीसी की धारा 497 की वैधता खारिज करने को लेकर दायर की गई याचिका पर 23 अप्रैल 2018 को मामले की सुनवाई होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इस बात को माना था कि एडल्ट्री एक अपराध है और इसकी वजह से परिवार और विवाह दोनों ही बर्बाद हो रहे हैं। आईपीसी की धारा-497 (एडल्ट्री) के प्रावधान के तहत अभी तक सिर्फ पुरुषों को ही अपराधी माना जाता है जबकि इसमें महिलाओं को पीड़ित माना जाता था।

एडल्ट्री कानून के तहत किसी विवाहित महिला से उसके पति की मर्जी के बिना संबंध बनाने वाले पुरुष को पांच साल की सजा हो सकती है। दरअसल, एडल्ट्री यानी व्यभिचार की परिभाषा तय करने वाली आईपीसी की धारा 497 में सिर्फ पुरुषों के लिए सजा का प्रावधान है। महिलाओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। इसके चलते इस एडल्ट्री लॉ को खत्म किए जाने के लिए ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। एडल्ट्री कानून को खत्म किए जाने की याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में इस कानून के बने रहने के पक्ष में दलील दी गई थी। इस पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के सामने कहा था कि व्याभिचार अपराध है क्योंकि इससे शादी और घर दोनों ही बर्बाद होते हैं।

क्या था मामला

केरल के जोसफ शाइन की तरफ से दाखिल याचिका में कहा गया है कि 150 साल पुराना यह कानून मौजूदा दौर में बेमतलब है। ये उस समय का कानून है जब महिलाओं की स्थिति बहुत कमजोर थी। इसलिए, व्यभिचार यानी एडल्ट्री के मामलों में उन्हें पीड़ित का दर्जा दे दिया गया। याचिकाकर्ता की दलील थी कि आज औरतें पहले से मजबूत हैं। अगर वो अपनी इच्छा से दूसरे पुरुष से संबंध बनाती हैं, तो मुकदमा सिर्फ उन पुरुषों पर ही नहीं चलना चाहिए। औरत को किसी भी कार्रवाई से छूट दे देना समानता के अधिकार के खिलाफ है।

ताज़ा खबर

27 सितम्बर 1998 इंटरनेट सर्च इंजन गूगल की स्थापना हुई

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 27 सितम्बर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:-1290 -...

वहीदा रहमान को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को भारतीय सिनेमा जगत के सर्वोच्च सम्मान दादा...

इंडिया गठबंधन की शीर्ष महिला नेता द्रमुक महिला अधिकार सम्मेलन को संबोधित करेंगी

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी सहित विपक्षी दलों इंडिया गठबंधन...

 ‘डबल हार’ की ओर है ‘डबल इंजन’ की सरकार

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी...

संबंधित समाचार

ग्वालियर में गुर्जर भड़के गाड़ियां तोडीं

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से अपनी आबादी के अनुसार टिकट की मांग कर...

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की भाजपा ने दूसरी सूची जारी की

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की भाजपा ने दूसरी सूची जारी...

सी-295 मालवाहक विमान भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंंह ने सोमवार को वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी...