जम्मू एवं कश्मीर के शाल के वन क्षेत्रों में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच 24 अप्रैल 2018 को हुई मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि पुलवामा जिले में शाल के वनक्षेत्र लाम में आतंकवादियोंके छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सहित सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से एक अभियान शुरू किया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “दोनों तरफ से हुई गोलीबारी के दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।”
आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जवान घायल ,जम्मू एवं कश्मीर
Published on