आईआरएनएसएस-1आई को कक्षा में स्थापित करने का अभियान सफल !
नौवहन श्रेणी के उपग्रह आईआरएनएसएस-1आई को उसकी कक्षा में स्थापित करने का चौथा एवं अंतिम अभियान 15 अप्रैल 2018 को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। उपग्रह की पेरिजी ऊंचाई 35462.9 किलोमीटर और एपोजी ऊंचाई 35737.8 किलोमीटर हासिल कर ली गई।
इसरो ने 12 अप्रैल को श्री हरिकोटा स्थित प्रथम लांच पैड से 1425 किलोग्राम वजनी इस नौवहन उपग्रह को 16 अप्रैल को प्रक्षेपित किया था और नौवहन श्रेणी के भारतीय उपग्रहों में यह आठवां उपग्रह है।
पृथ्वी की परिक्रमा कर रही हर वस्तु ,जिसमें चंद्रमा भी शामिल है का अपनी कक्षा में पृथ्वी से दूरस्थ स्थान ऐपोजी और निकटतम स्थान पेरिजी कहलाता है।
भारतीय राष्ट्रीय उपग्रह प्रणाली (इन्सैट) इसरो द्वारा शुरू बहुउद्देशीय भू स्थिर उपग्रहों की एक श्रृंखला है जो दूरसंचार, प्रसारण, मौसम विज्ञान और खोज और बचाव कार्य के लिए उपयोग होता है। 1983 में शुरु किया हुआ इनसैट, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे बड़ी देशीय संचार प्रणाली है। यह भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग, दूरसंचार विभाग, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, आकाशवाणी और दूरदर्शन चैनल के एक संयुक्त उद्यम है
भारतीय राष्ट्रीय उपग्रह प्रणाली (इन्सैट) का पहला उपग्रह अप्रैल 1982 में छोड़ा गया था।