देश के विभिन्न हिस्सों से नकदी की किल्लत की खबरों के बीच रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 17 अप्रैल 2018 को स्पष्ट किया है कि उसके पास पर्याप्त नकदी है तथा उसने नोटों की छपाई भी तेज कर दी है।
केंद्रीय बैंक ने एक स्पष्टीकरण में कहा “पहली बात तो यह कि आरबीआई के वॉल्टों और करेंसी चेस्टों में पर्याप्त नकदी उपलब्ध है। इसके बावजूद, सभी चार नोट प्रेसों में नोटों की छपाई तेज कर दी गयी है।”
आरबीआई ने स्वीकार किया है कि मुख्यत: लॉजिस्टिक कारणों से कुछ हिस्सों में एटीएम में नकदी भरने और एटीएम के दुबारा कैलिब्रेशन की प्रक्रिया अब भी जारी रहने से दिक्कतें आ सकती हैं। उसने कहा है कि वह स्थिति पर नजदीकी नजर बनाये हुये है।
साथ ही केंद्रीय बैंक ने भरोसा दिलाया है जिन इलाकों में नकदी निकास असाधारण रूप से बढ़ी है, वहाँ जल्द आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं।
आरबीआई ने नोटों की छपाई तेज की, कहा पर्याप्त नकदी
Published on