आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस बनी बर्निंग ट्रैन, चार बोगियों में लगी आग

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में बिरलानगर स्टेशन के पास आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस ट्रेन की चार बोगियों में आग लग गयी है। आग एसी बोगी से शुरू हुई और चार बोगियों को अपनी गिरफ्त में लिया। अभी तक सभी पैसेंजर सुरक्षित हैं। आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस नयी दिल्ली से विशाखापट्टनम की ओर जा रही थी। आग बुझाने के लिए दस दमकल को लगाया गया, जिसके कारण आग पर काबू पा लिया गया है और इसे और बढ़ने से रोक दिया गया है।


झांसी के रेलवे पीआरओ ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया है। जिन कोच में आग लगी थी, उससे आग बुझाने के बाद उन्हें अलग कर दिया गया है। B6 और B7 बोगी में मुख्य रूप से आग लगी थी।

ट्रेन में आग लगने की सूचना पर रेलवे के अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए, मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां रवाना कर दी गईं। हादसा झांसी, भोपाल, ग्वालियर रूट पर हुआ है। जिस बोगी में आग लगी उसी बोगी में 37 ट्रेनी आईएएस भी सवार थे, जो ट्रेनिंग से वापस लौट रहे थे। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। फिलहाल घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here