राजस्थान में सरकार बचाने की कवायद कर रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों को रिसोर्ट भेज दिया है। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली में है । वह वहीं से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं । दूसरी ओर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी राजस्थान सरकार को बचाने की अंतिम कोशिश कर रही है। कांग्रेस पार्टी के तीन पर्यवेक्षक जयपुर में डटे हुए हैं। पर्यवेक्षकों में रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन के अलावा प्रभारी महासचिव अविनाश पांडेय हैं।
सचिन पायलट का दावा 30 विधायक हैं साथ

राजस्थान की कांग्रेस सरकार बचाने की कवायद कल रात ही तेज कर दी थी । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 102 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। इससे पहले राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने साथ 30 विधायकों के समर्थन का दावा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री निवास में हुई एक बैठक के बाद सभी विधायकों को बसों में भरकर सुरक्षित स्थान पर ले जाए गया है। राजस्थान की गहलोत सरकार मैं यह दूसरा मौका है जब विधायकों को रिसोर्ट में रखा गया है । इससे पहले राज्यसभा चुनाव के वक्त भी विधायकों के टूटने की चर्चाएं चल रही थी।
सचिन को मनाने की कोशिश कर रही है प्रियंका गांधी

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार बचाने की अंतिम कोशिश कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कर रही है। कांग्रेस के 5 बड़े नेताओं ने सचिन पायलट से टेलीफोन पर बात कर सुलह की पेशकश की है ।कांग्रेस पार्टी के प्रस्ताव पर सचिन पायलट का रुख स्पष्ट नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि वे कुछ शर्तों के साथ कांग्रेस में बने रह सकते हैं। इस बात की भी संभावना है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर जो मामला दर्ज किया गया है उसकी जांच ठंडे बस्ते में डाल दी जाएगी।
यह है वो नोटिस जिसके कारण संकट में गहलोत सरकार
