भारतीय रिजर्व बैंक ने ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन इंडिया को देश में प्रीपेड भुगतान उपकरण (पीपीआई) या मोबाइल वालेट के परिचालन के लिए लाइसेंस दे दिया है। ि इससे कंपनी को अपने प्रतिद्वंदी स्नैपडील और पेटीएम से प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी। दिसंबर में अमेजन ने ह्यपे बैलेंसह्ण सेवा की शुरूआत की थी। इससे मोबाइल वालेट की सभी सुविधाएं मिलती हैं लेकिन यह अमेजन की साइट तक ही सीमित है। अमेजन इंडिया ने एक बयान में कहा, ह्यह्यहम भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से अपना पीपीआई लाइसेंस पाकर खुश है। हमारा ध्यान ग्राहकों को एक सुविधाजनक और विश्वसनीय भुगतान अनुभव उपलब्ध कराने पर है।ह्णह्ण