बालों के झड़ने का इलाज व रोकने के घरेलू उपाय

1. नीम का पानी :-
10 15 नीम की पत्तियां पानी में डालकर तब तक उबालें जब तक पानी आधा ना रह जाए | इस पानी को ठंडा होने के लिए रख दें अवसर में शैंपू करने के बाद इस नीम के पानी से अपने बाल धो लें | यह बाल झड़ने रोकने का घरेलू उपाय हफ्ते में एक बार करें |

2. मेथी से बालों का झड़ना कैसे रोके :-
रात को दो चम्मच मेथी के बीज पानी में भिगोकर रखें | सुबह भीगे हुए बीजों को पीसकर एक पेस्ट बना लें इसमें 4 चम्मच दही और एक अंडे की सफेदी डाल कर अच्छे से मिला लें | इस मिश्रण को अपने सिर में जड़ों तक लगाएं और आधा घंटे सूखने दें और पानी से बाल धोले |

3. नारियल दूध :-
एक कप नारियल का दूध ले और उसे ब्रश की मदद से सिर में बालों की जड़ों तक यह दूध लगाएं | खोपड़ी में सही से लगाने के बाद एक तौलिए से बालों को लपेट कर 30 मिनट के लिए छोड़ दें | उसके बाद हर्बल शैंपू से धो लें |

4. प्याज का रस बालों को झड़ने से बचाने के लिए :-
एक प्याज का रस निकालने इस रस में एक चम्मच शहद और थोड़ा गुलाब जल मिलाएं | इस घरेलू दवा को अपने सिर में हर जगह फैलाएं और 1 घंटे के बाद सिर धो लें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here