प्याज़ के चौंका देने वाले औषधीय प्रयोग

१- यदि जी मिचला रहा हो तो प्याज़ काटकर उसपर थोड़ा काला – नमक व थोड़ा सेंधा -नमक डालकर खाएँ , लाभ होगा |

२-पेट में अफ़ारा होने पर दिन में तीन बार निम्न औषधि का प्रयोग किया जा सकता है – प्याज़ का रस -२० ml ; काला -नमक -१ ग्राम व हींग -१/४ ग्राम लें ,इन सबको मिलाकर रोगी को पिलाएँ |

३-हिचकी की समस्या होने पर १० ग्राम प्याज़ के रस में थोड़ा सा काला – नमक व सेंधा -नमक मिलकर लेने से लाभ होता है |

४- प्रातःकाल उठकर खाली पेट १ चम्मच प्याज़ का रस पीने से रक्त में कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है |

५- यदि किसी के चेहरे पर काले दाग़ हों तो उनपर प्याज़ का रस लगाने से कालापन दूर होता है तथा चेहरे की चमक भी बढ़ती है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here