1. ५० ग्राम देसी घी गर्म करें और उसमे ६ ग्राम कपूर डालकर, उस घी को मुँह में लगाने से छाले बहुत जल्दी ठीक हो जाते है।
2. मुंह में छाले हो तो खाने में सादा भोजन खाना चाहिए।
3. छालो की समस्या में रात को सोते समय मुंह के अंदर असली घी लगाकर सोना चाहिए, मुह के छाले ठीक हो जाते हैं! यह भी एक लाभदायक देसी नुस्खा है।
4. १० ग्राम हल्दी को एक लीटर पानी में उबालकर ठंडा होने पर दिन में दो बार गरारे करें।
5. मुंह में छाले हो तो पानी में खाने का सोडा डाल कर पेस्ट बना ले, फिर उस पेस्ट को मुँह के छालों पर लगाये।