स्किन फंगल इंफेक्शन के आसान उपचार

▪ इससे बचने के लिए पैरों को खुले वातावरण में रखना चाहिए।
▪ मोजे सूती की और साफ पहननी चाहिए।
▪ इंफेक्शन होने पर बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिलाकर पैरों को दस मिनट उसमें रखें फिर पोंछकर, सुखाकर, एंटी फंगल क्रीम लगाएं।
▪ इलाज के लिए नियमित साफ-सफाई प्रभावित हिस्सों को यथासंभव सूखा रखने की कोशिश करनी चाहिए, टैल्कम पाउडर का उपयोग हरगिज नहीं करें।
▪ जिंक ऑक्साइड युक्त क्रीम एवं एंटी फंगल क्रीम को मिलाकर लगा सकते हैं।
▪ त्वचा को नमी और गर्म वातावरण से बचाएं।
▪ कसे हुए नाइलॉन, पॉलिस्टर आदि के बने वस्त्र या अंडरगारमेंट नहीं पहनें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here