1. सर्दी के कारण बुखार हुआ है तो मुलेठी, शहद, तुलसी और मिश्री को पानी में अच्छे से मिलकर गाढ़ा बनाकर पिए |
2. तिल के तेल या घी में लहसुन की 5 – 6 कलि तल ले और उसमे सेंधा नमक मिलाकर खाने से बुखार उतर जायेगा |
3. पुदीने और अदरक के काढ़े को पिने से बुखार से छुटकारा मिलता है बस काढ़ा पीकर बाहर हवा में जाएं से परहेज़ करे |
4. तुलसी की चाय का सेवन सर्दी के मौसमी बुखार का सबसे आसान घरेलु उपचार है |
5. लहसुन की कुछ कलियों को पीसकर सरसों के तेल में तल कर तेल ठंडा होने पर तलवों में मालिश करने से भी बुखार चला जाता है |