भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में आग लगने से हड़कंप मच गया हैं। ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई थी, जिसके दौरान C-14 बोगी में आग लगने की घटना सामने आई है। आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और दमकल कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। साथ ही रेलवे के उच्च अधिकारी, स्थानीय पुलिस प्रशासन, रेलवे पुलिस प्रशासन और रेलवे की टेक्निकल टीम ने मौके पर पहुच कर आग को कम समय से काबू किया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
