मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर आज आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आ रहीं दो बसों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
भीकनगांव थाना प्रभारी मीना कर्णावत ने बताया कि यहां से 4 किलोमीटर दूर साइखेड़ी में एक निजी यात्री बस और दुपहिया वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गयी। घटना में दुपहिया वाहन सवार मकाना की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया निजी यात्री बस ग्रामीणों को खरगोन स्थित मुख्यमंत्री की सभा के लिये लेकर जा रही थी। बस चालक मौके से फरार हो गया।
इसी तरह झिरनिया थाना प्रभारी गणपत कनेल के अनुसार क्षेत्र में पलोना से ग्रामीणों को मुख्यमंत्री की सभा में लेकर जा रही एक बस के ब्रेक फेल हो जाने के चलते बस सड़क से नीचे उतर गई। घटना झुनकी घाट पर हुई। बस चालक को चोट आई हैं, शेष किसी के घायल होने की फिलहाल सूचना नहीं मिली है।
Also Read: मोदी शनिवार को पिछड़े प्रखंडों के लिए ‘संकल्प सप्ताह ‘ का शुभारंभ करेंगे

लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं पावर गैलरी पत्रिका के मुख्य संपादक है. संपर्क- 9425014193