पटवारी परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ी को लेकर आज इंदौर एवं भोपाल में हजारों असफल आवेदकों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे । इंदौर में कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन हुआ। इसमें कोचिंग संचालक भी शामिल थे। प्रदर्शन युवा शक्ति बैनर के तले किया गया। भोपाल में कर्मचारी चयन मंडल के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। इनकी मांग सीबीआई जांच की है। आरोप है कि टॉप टेन में सात परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र भाजपा विधायक संजीव कुशवाहा का ग्वालियर स्थित एनआरआई कॉलेज था।
