मध्यप्रदेश के मंदसौर में हालत बेकाबू होने के बाद सरकार ने किसानों से निपटने के लिए आएएफ को मैदान में उतार दिया है। सरकार ने जिले के कलेक्टर स्वतंत्र कुतार सिंह और पुलिस अधीक्षक ओपी त्रिपाठी को हटा दिया है। ओपी श्रीवास्तव को नया कलेक्टर बनाया गया है। मनोज कुमार सिंह को एसपी बनाया गया है।
हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
मध्यप्रदेश पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंदसौर के पिपलियामंडी में आरएएफ की दो कंपनियों को भेजा गया है जहां मंगलवार को गोलीबारी में छहकिसानों की मौत हो गई थी। आरएएफ की एक कंपनी में करीब 100 कर्मी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि जिले के गरोथ क्षेत्र में आरएएफ की दो कंपनियों को तैनात किया गया है जबकि दो अन्य कंपनियों को मोहू-नीमच राजमार्ग पर किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैनात किया गया है। रतलाम रेंज के उप महानिरीक्षक अनिवाश शर्मा पिपलियामंडी में ही डेरा ड़ाले हुए हैं। कर्ज माफी और फसल के बेहतर मूल्य के लिए आंदोलन कर रहे किसानों ने कल निषेधात्मक का उल्लंघन करते हुए अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पीट दिया था तथा हिंंसा और आगजनी की थी।