पंचांग -17 नवम्बर 2017

कलियुगाब्द……………..5119
विक्रम संवत्……………2074
शक संवत्………………1939
मास…………………….अगहन
पक्ष……………………….कृष्ण
तिथी…………………..चतुर्दशी
दोप 03.29 पर्यंत पश्चात अमावस्या
रवि………………….दक्षिणायन
सूर्योदय………..06.41.11 पर
सूर्यास्त………..05.42.03 पर
तिथि स्वामी………………कलि
नित्यदेवी………..ज्वालामालिनी
नक्षत्र……………………..स्वाति
संध्या 05.10 पर्यंत पश्चात विशाखा
योग……………………..सौभाग्य
रात्रि 09.00 पर्यंत पश्चात शोभन
करण………………………शकुनी
दोप 03.29 पर्यंत पश्चात चतुष्पद
ऋतु………………………..शरद
दिन……………………..शुक्रवार

🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-
17 नवम्बर सन 2017 ईस्वी ।

☸ शुभ अंक………………..8
🔯 शुभ रंग…………आसमानी

👁‍🗨 राहुकाल :-
प्रात: 10.49 से 12.11 तक ।

🚦 दिशाशूल :-
पश्चिमदिशा – यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

✡ चौघडिया :-
प्रात: 08.05 से 09.27 तक लाभ
प्रात: 09.27 से 10.49 तक अमृत
दोप. 12.11 से 01.32 तक शुभ
सायं 04.16 से 05.38 तक चंचल
रात्रि 08.54 से 10.33 तक लाभ ।

🎶 आज का मंत्र :-
।। ॐ भगवत्ये नम: ।।

📢 संस्कृत सुभाषितानि —
अष्टावक्र गीता – अष्टादश अध्याय :-
अकिंचनः कामचारो
निर्द्वन्द्वश्छिन्नसंशयः।
असक्तः सर्वभावेषु
केवलो रमते बुधः॥१८- ८७॥
अर्थात —
ज्ञानी पुरुष संग्रह रहित, स्वच्छंद, निर्द्वन्द्व और संशय रहित होता है। वह किसी भाव में आसक्त नहीं होता। वह तो केवल आनंद से विहार करता है ॥८७॥

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here