Homeबड़ी खबरhomeताव खा रहा है टमाटर: सौ रूपए किलो पहुंचे दाम:सीसीटीवी की निगरानी...

ताव खा रहा है टमाटर: सौ रूपए किलो पहुंचे दाम:सीसीटीवी की निगरानी में

Published on

spot_img
देश के कई राज्यों में बारिश से फसल खराब हो जाने के कारण टमाटर तेजी पकड़े हुए है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से टमाटर की आमद कम होने के साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक से तो आपूर्ति लगभग नगण्य है। राजधानी दिल्ली में टमाटर के दाम सौ रूपए प्रतिकिलो जा पहुंचे हैं।  मदर डेयरी की रिटेल श्रंखला सफटा पर ही टमाटर 96 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। कई अन्य खुदरा श्रंखलाओं पर भी टमाटर के दाम 100 रुपये प्रति किलो के आसपास ही है।  एशिया की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी आजादपुर के एक प्रमुख व्यापारी रवीन्द्र सिंह ने बताया कि  बरसात से फसल खराब हो गयी है और आपूर्ति बहुत सीमित है। मंडी में  ही टमाटर का थोक भाव 55 से 80 रुपये किलो तक है। कारोबारियों  का कहना है कि थोक में ही टमाटर इतना महंगा है कि खरीदने की हिम्मत नहीं होती। उन्होने  बताया कि 24-25 किलो कैरेट का दाम 2000 रुपये के आसपास है। अन्य खर्च अलग है।

मुंबई कोलकाता में भी टमाटर पहुंच से बाहर

दिल्ली एवं एनसीआर के बाजारों  में टमाटर की कीमत 80 से 100 रुपये किलो के बीच है। टमाटर राजधानी में ही नहीं देश के अन्य हिस्सों  में  भी लाल है। उपभोक्ता मामलों  के विभाग के आंकड़ों  के अनुसार कल प्रमुख शहरों  में औसत किस्म का टमाटर 80 और बढ़िया 96 रुपये प्रति किलो तक था। दिल्ली में यह 83 रुपये, मुम्बई में 88, कोलकाता में 95 रुपये और चेन्नई में 80 रुपये प्रति किलो थी।

मध्यप्रदेश में सीसीटीवी की निगरानी में टमाटर की विक्री

 आसमान छूते टमाटर  की बढती कीमतों को लेकर मध्यप्रदेश की होशंगाबाद सब्जी मंडी में थोक सब्जी व्यापारी सीसीटीवी की निगरानी में टमाटरों  की बिक्री कर रहे हैं ।  थोक व्यापरी अमीन राइन ने बताया की टमाटर की सुरक्षा के लिए चार सीसीटीबी कैमरे लगाये हैं । रात में पंजाब और महाराष्ट से आने वाली टमाटर से भरी गाडियो को सीसीटीबी के सामने खड़ा किया जाता है। सीसीटीवी की निगरानी में ही टमाटर की विक्री की जा रही है। पंजाब और महाराष्ट से आने वाला टमाटर डेढ़ हघर से दो हजार रूपये केरेट बेचे  जा रहे हैं । टमाटर महंगा होने के कारण टमाटर की चोरी की आशंका ने व्यापारियो को चिंतित कर दिया है।

ताज़ा खबर

आपकी बात- कांग्रेस के पास है सरकार में वापसी का प्लान?

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से सरकार में वापसी करने के लिए कांग्रेस...

बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक बनेगी “लाड़ली बहना योजना” – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के दुर्गा नगर में घर-घर जाकर पात्र...

कांग्रेस को हिन्दी पट्टी की चुनावी चुनौतियों से भी निपटना है

कर्नाटक विधानसभा के चुनाव परिणाम जन अपेक्षाओं के अनुरूप रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने...

संबंधित समाचार

बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक बनेगी “लाड़ली बहना योजना” – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के दुर्गा नगर में घर-घर जाकर पात्र...

धर्म,जाति के नाम पर अपराधियों को छोड़ना अनैतिक

देश के राजनीतिक हालात नैतिक पतन के चरम बिंदु पर हैं। ऐसा शायद इसलिए...