Homeराजनीतिआखिर इस उपवास से किसान को मिलेगा क्या?

आखिर इस उपवास से किसान को मिलेगा क्या?

Published on

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान आंदोलन से फैली अराजकता के जवाब में उपवास पर बैठे हैं। किसानों की समस्या का समाधान खुद शिवराज सिंह चौहान को करना है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि उपवास के इस राजनीतिक प्रपंच से किसानों को हासिल क्या होगा। दपवास पर मुख्यमंत्री की पत्नी सहित पूरा परिवार बैठा है। विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे ह्यनौटंकीह्ण बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा और राजधर्म का पालन करते हुए ह्यअराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा।

आंदोलन का आज है दसवां दिन

कृषि उत्पादों की बेहतर कीमत और रिण माफ करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश में एक जून से किए जा रहे किसान आंदोलन का आज दसवां दिन है। किसानों ने आंदोलन के शुरू में ही इसे दस दिन तक चलाने की घोषणा की थी। यह किसान आंदोलन तब हिंसक हो गया जब मंदसौर जिले में छह जून को पुलिस के गोली कांड से छह किसानों की मौत हो गयी और छह किसान घायल हो गये। इस घटना के बाद पूरे पश्चिम मध्यप्रदेश में हिंसा फैल गई थी। उपवास बैठने से पहले मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ह्यह्यमुझे पता है कि फसल की बंपर पैदावार हुई है। अन्न के भंडार भर गये हैं। उन्होंने कहा जब फसल उत्पादन बढता है तो फसल की कीमत गिरती है, और जब कीमत गिरती है, तो तकलीफ किसान और उसके परिवार को होती है।

सरकार खरीदेगी आठ रूपए किलो प्याज

मुख्यमंत्री ने उपवास पर बैठने से पहले कोई नई घोषणा नहीं की। उन्होंने सिर्फ वही दोहराया जो गोलीकांड के दिन कहा था। उन्होंने कहा किसान की मेहनत किसी भी स्थिति में बेकार नहीं जायेगी। सरकार ने किसानों से आठ रुपये प्रतिकिलो के भाव से प्याज खरीदना शुरु कर दिया है और बडी मात्रा में प्याज खरीदा जा चुका है। उन्होंने कहा मैं भोपाल में दशहरा मैदान में किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा के लिए उपलब्ध रहूंगा। यहीं से सरकार चलाउंगा। चौहान ने किसानों से अपना आंदोलन स्थगित करने का अनुरोध करते हुए कल कहा था, ह्यह्यआप कहीं मत जाओ, चर्चा के लिए आओ। सभी समस्याओं को बातचीत से सुलझाया जा सकता है।

ताज़ा खबर

सोनी सब के पुष्पा इम्पॉसिबल के नवीन पंडिता उर्फ अश्विन कहते हैं,”स्वरा सेट पर हमारी स्ट्रेसबस्टर है”

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के होमग्रोन सिंगिंग रियलिटी शो, ‘सुपरस्टार सिंगर 3’ ने देश भर...

अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ED की टीम

अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ED की टीम

बीजेपी ने तीन राज्यो में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी का किया ऐलान

लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी बीजेपी ने राजस्थान सहित तीन राज्यों में चुनाव...

31 मार्च को रविवार होने के बावजूद देश के सभी बैंक खुले रहेंगे 

मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को रविवार होने के बावजूद देश...

संबंधित समाचार

बीजेपी ने तीन राज्यो में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी का किया ऐलान

लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी बीजेपी ने राजस्थान सहित तीन राज्यों में चुनाव...

जिला पंचायत के चुनाव से पहले दल बदलते नेता और समीकरण

दिनेश गुप्ताबिहार,झारखंड से लेकर महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश तक एक राजनीतिक घटनाक्रम समान रूप से...

चुनाव आयोग की काल्पनिक तारीख में चुनाव की कहानी का सच ?

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दिल्ली द्वारा अपने सभी 11 जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेजे गए...