Homeबड़ी खबरhomeअरुणाचल में वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घनाग्रस्त, 7 मरे

अरुणाचल में वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घनाग्रस्त, 7 मरे

Published on

spot_img

तवांग (अरुणाचल प्रदेश), भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी5 शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के ेतवांग में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई है। हेलीकॉप्टर ने खिरमू सैन्यअड्डे से उड़ान भरी थी। इसमें आईएएफ के पांच और सेना के दो जवान सवार थे।

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने पहचान उजागर न करने के अनुरोध के साथ आईएएनएस को बताया कि इस घटना में सभी सातों कर्मियों की मौत हो गई है।

अधिकारी ने कहा, “हेलीकॉप्टर यान्से चौकी से 500 मीटर की दूरी पर तवांग में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर से केरोसिन के कैन फेंके जाने थे। इनमें से एक केरोसिन कैन खुल गया और हेलीकॉप्टर के पिछले हिस्से के रोटोर में उलझ गया।”

इससे पहले अरुणाचल प्रदेश पुलिस के प्रमुख संदीप गोयल ने आईएएनएस को बताया कि सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल और पुलिस के बचाव दल ने हेलीकॉप्टर का पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया है।

दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

इससे पहले जुलाई में बाढ़ बचाव मिशन पर रवाना भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर पापुम पारे जिले में दुर्घटनागस्त हो गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें आईएएफ चालक दल के तीन सदस्य और भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) का एक कर्मी था।

अरुणाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव से हेलीकॉप्टर के संचालन में अमूमन मुश्किलें आती हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

मई में असम-अरुणचाल प्रदेश सीमा के पास सुखोई-30 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें आईएएफ के दो पायलट सवार थे।

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू और चार अन्य की 2011 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी।

ताज़ा खबर

आपकी बात- कांग्रेस के पास है सरकार में वापसी का प्लान?

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से सरकार में वापसी करने के लिए कांग्रेस...

बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक बनेगी “लाड़ली बहना योजना” – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के दुर्गा नगर में घर-घर जाकर पात्र...

कांग्रेस को हिन्दी पट्टी की चुनावी चुनौतियों से भी निपटना है

कर्नाटक विधानसभा के चुनाव परिणाम जन अपेक्षाओं के अनुरूप रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने...

संबंधित समाचार

धर्म,जाति के नाम पर अपराधियों को छोड़ना अनैतिक

देश के राजनीतिक हालात नैतिक पतन के चरम बिंदु पर हैं। ऐसा शायद इसलिए...

जानें कैसा होगा 6 मई,शनिवार का दिन: किस राशि को होगा आर्थिक लाभ

6 मई 2023 का पंचांग तिथि: .प्रतिपदा माह: ज्येष्ठ वार: शनिवार नक्षत्र: विशाखा योग: .व्यतिपात करण: बालव अभिजीत...