Homeबड़ी खबरपंचांग-08 सितम्बर 2017

पंचांग-08 सितम्बर 2017

Published on

कलियुगाब्द……………..5119
विक्रम संवत्……………2074
शक संवत्………………1939
मास……………………आश्विन
पक्ष……………………….कृष्ण
तिथी………………….द्वितीया
प्रातः 10.44 पर्यंत पश्चात तृतीया
रवि………………….दक्षिणायन
सूर्योदय………..06.11.35 पर
सूर्यास्त………..06.37.16 पर
तिथि स्वामी………….विधाता
नित्यदेवी………….भगमालिनी
नक्षत्र…………….उत्तराभाद्रपद
दोप 12.31 पर्यंत पश्चात रेवती
योग…………………………गंड
रात्रि 08.35 पर्यंत पश्चात वृद्धि
करण……………………..गरज
प्रातः 10.44 पर्यंत पश्चात वणिज
ऋतु………………………..वर्षा
दिन……………………शुक्रवार

🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-
08 सितम्बर सन 2017 ईस्वी ।

☸ शुभ अंक………………..4
🔯 शुभ रंग…………आसमानी

👁‍🗨 राहुकाल :-
प्रात: 10.51 से 12.23 तक ।

🚦 दिशाशूल :-
पश्चिमदिशा – यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

✡ चौघडिया :-
प्रात: 07.46 से 09.18 तक लाभ
प्रात: 09.18 से 10.51 तक अमृत
दोप. 12.23 से 01.55 तक शुभ
सायं 05.00 से 06.33 तक चंचल
रात्रि 09.28 से 10.56 तक लाभ ।

🎶 आज का मंत्र :-
।। ॐ शूर्पकर्णाय नम: ।।

📢 संस्कृत सुभाषितानि —
अष्टावक्र गीता – अष्टादश अध्याय :-
असंसारस्य तु क्वापि
न हर्षो न विषादिता।
स शीतलहमना नित्यं
विदेह इव राजये॥१८- २२॥
अर्थात —
जो संसार से मुक्त है वह न कभी हर्ष करता है और न विषाद। उसका मन सदा शीतल रहता है और वह (शरीर रहते हुए भी) विदेह के समान सुशोभित होता है॥२२॥

ताज़ा खबर

सोनी सब के पुष्पा इम्पॉसिबल के नवीन पंडिता उर्फ अश्विन कहते हैं,”स्वरा सेट पर हमारी स्ट्रेसबस्टर है”

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के होमग्रोन सिंगिंग रियलिटी शो, ‘सुपरस्टार सिंगर 3’ ने देश भर...

अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ED की टीम

अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ED की टीम

बीजेपी ने तीन राज्यो में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी का किया ऐलान

लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी बीजेपी ने राजस्थान सहित तीन राज्यों में चुनाव...

31 मार्च को रविवार होने के बावजूद देश के सभी बैंक खुले रहेंगे 

मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को रविवार होने के बावजूद देश...

संबंधित समाचार

अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ED की टीम

अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ED की टीम

बीजेपी ने तीन राज्यो में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी का किया ऐलान

लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी बीजेपी ने राजस्थान सहित तीन राज्यों में चुनाव...

31 मार्च को रविवार होने के बावजूद देश के सभी बैंक खुले रहेंगे 

मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को रविवार होने के बावजूद देश...