Homeबड़ी खबरउत्तरी सिक्किम में बादल फटने से भीषण बाढ़, 23 सैन्यकर्मियों के लापता...

उत्तरी सिक्किम में बादल फटने से भीषण बाढ़, 23 सैन्यकर्मियों के लापता होने की खबर

Published on

spot_img
spot_img

सिक्किम के उत्तरी क्षेत्र में ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने से लाचेन घाटी में स्थित तीस्ता नदी में आये उफान के कारण आस पास के क्षेत्र जलमग्न हो गये जिसकी चपेट में कुछ सैन्य प्रतिष्ठान आने से 23 सैनिकों के लापता होने की खबर है। सेना की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गयी।

सेना के अनुसार चंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण भी जलस्तर 15 से 20 फुट बढ गया। इसके कारण निकट के सैन्य प्रतिष्ठानों में खड़े सैन्य वाहन पानी और कीचड़ की चपेट में आ गये। इन प्रतिष्ठानों में तैनात 23 सैन्यकर्मियों के लापता होने की खबर है। तलाशी अभियान जारी है।

दार्जिलिंग लोकसभा सदस्य राजू बिस्ता ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से संपर्क किया है, उन्हें वर्तमान स्थिति के बारे में सूचित किया है और मैंने उनसे पूरे सिक्किम, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी के लिए एक उच्च स्तरीय आपदा निगरानी और प्रतिक्रिया टीम गठित करने का अनुरोध किया है।” उन्होंने बताया कि उत्तरी सिक्किम में हिमानी ल्होनक झील में जलस्तर बढ़ने के कारण दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, सिक्किम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

श्री बिस्ता ने कहा, “मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि यदि संभव हो तो नदी से दूर रहें। जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं और जगह दें।” उन्होंने कहा कि वह कलिम्पोंग के जिलाधिकारी (डीएम), राष्ट्रीय जलविद्युत ऊर्जा निगम (एनएचपीसी) के अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) टीमों के साथ लगातार संपर्क में हैं। आपदा के कारण कलिम्पोंग, दार्जिलिंग और सिक्किम के सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 10 बह गया है।

सांसद ने कहा, “मुझे एनडीआरएफ की एक टीम रास्ते में फंसने की सूचना मिली है क्योंकि सड़क पूरी तरह से बह गई है। एनडीआरएफ की तीन टीमें फिलहाल सिलीगुड़ी में मौसम साफ होने का इंतजार कर रही हैं, ताकि वे हेलीकॉप्टरों का उपयोग करके आवश्यक क्षेत्रों में तैनाती का प्रयास कर सकें।”

श्री बिस्ता ने कहा, “हम बचाव और राहत प्रयासों के समन्वय के लिए मिलकर काम करेंगे और साथ मिलकर इस आपदा पर काबू पा लेंगे। मैं व्यक्तिगत रूप से सभी स्थानों का दौरा और यथासंभव मदद करूंगा।”

Also Read: कश्मीर से अग्निवीरों का पहला जत्था भारतीय सेना में शामिल

ताज़ा खबर

बड़ा सवाल कौन बनेगा मुख्यमंत्री,उम्र का होगा बंधन?

भारतीय जनता पार्टी तीन राज्यों में अपने मुख्यमंत्री तय नहीं कर पा रही है।...

अश्वत्थामा का किरदार निभायेगे शाहिद कपूर!

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर सिल्वर स्क्रीन पर अश्वत्थामा का किरदार निभाते नजर आ सकते...

09 दिसंबर को प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस डायना ने अलग होने की औपचारिक रूप से घोषणा की

भारत और विश्व के इतिहास में 09 दिसंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:- 1484....महान...

आद्या मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज से राज बब्बर और सलमा आगा को किया मोहित

गायन रियलिटी शो, 'इंडियन आइडल सीज़न 14' के मंच पर कंटेस्टेंट आद्या मिश्रा ने...

संबंधित समाचार

समान नागरिक संहिता की मांग उठी राज्यसभा में

भारतीय जनता पार्टी के हरनाथ सिंह यादव ने देश में समान नागरिक संहिता लागू...

रिवर्स गियर में कांग्रेस और एक्शन में शिवराज

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की अगुवाई में...

तृणमूल कांग्रेस ने की आचार समिति की रिपोर्ट की प्रति उपलब्ध कराने की मांग

तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर...