सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता के मकसद से शनिवार से मुबंई में खेली जाने वाली तीन देशों की ‘नो हॉन्किंग ट्वेंटी20 सीरीज़’ में देश दुनिया के जानेमाने दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेंगे।
मुबंई में मीरा-भयंदर (पश्चिम) के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैदान में 16 से 18 सितंबर के बीच भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें टी20 मैच खेल कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील करेंगी। प्रतियोगिता का सजीव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स और यूरोस्पोर्ट इंडिया पर शाम साढ़े सात बजे से किया जायेगा।
प्रतियोगिता का शुरुआती मैच इंडिया लेजेंड्स और बांग्लादेश लेजेंड्स के बीच 15 सितंबर को खेला जायेगा। लीग में इंडिया लीजेंड्स का प्रतिनिधित्व गौतम गंभीर, अंबाती रायडू, आर.पी. सिंह और मुनाफ पटेल जैसे प्रमुख भारतीय दिग्गजों के साथ-साथ नमन ओझा, स्टुअर्ट बिन्नी, अशोक डिंडा, विनय कुमार, मनप्रीत गोनी, अभिमन्यु मिथुन जैसे पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी करेंगे।
श्रीलंका लीजेंड्स में सनथ जयसूर्या, चामिंडा वास, रोमेश कालुविथराना और उपुल थरंगा जैसे दिग्गज देखे जा सकते हैं वहीं बांग्लादेश लीजेंड्स में अब्दुर रज्जाक, हबीबुल बशर और मोहम्मद रफीक मैदान में उतरेंगे।
Also Read: ला लीगा पश्चिम बंगाल में करेगी फुटबॉल अकादमी स्थापित
