चुनाव आयोग ने सोमवार को पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव वाले यह पांच राज्य मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान तेलंगाना और मिजोरम हैं। मिजोरम में सबसे पहले वोट डाले जाएंगे। 5 दिसंबर तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए वोट 7 नवंबर को डाले जाएंगे और दूसरे चरण के लिए वोट 17 नवंबर को डाले जाएंगे। वोटो की गिनती का काम सभी पांच राज्यों में 3 दिसंबर को होगा। मध्य प्रदेश में एक ही दिन 17 नवंबर को एक साथ 230 विधानसभा सीटों पर वोट डालें जाएंगे। राजस्थान की सभी विधानसभा सीटों पर एक ही दिन 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। तेलंगाना वोट 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। यहां भी एक ही दिन वोटिंग होगी।

