कोरोना वायरस महामारी ने हम सभी को जिंदगी जीने का एक नया नजरिया दिया है। तमाम तरह की असमानताओं के बीच भागते हुए हमारे लिए समानता के अधिकार की असल भूमिका को समझ और निभा पाना हमेशा से एक चुनौती रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए पीआर कंपनी इस दिवाली को घर की उन काम वाली दीदियों के नाम किया है.
जिन्होंने पूरी महामारी के दौरान आपका और आपके अपनों की सेहत व सुरक्षा का भरपूर ख्याल रखा। कंपनी ने इस दिवाली को घर की उन काम वाली दीदियों के नाम किया है, जिन्होंने पूरी महामारी के दौरान आपका और आपके अपनों की सेहत व सुरक्षा का भरपूर ख्याल रखा। कंपनी ने #DIdikaamWALI कैम्पेन की शुरुआत करते हुए देश भर से दिवाली, काम वाली दीदियों को समर्पित करने का आग्रह किया है।
#DIdikaamWALI कैम्पेन को लेकर कंपनी के फाउंडर अतुल मलिकराम ने बताया, “इस कैम्पेन का मूल उद्देश्य कोरोना काल में हमारे परिवार का ख्याल रखने वाली दीदियों को सम्मानित करना और उनके साथ दिवाली का जश्न मनाना है, जिस तरह डॉक्टर्स, सफाईकर्मियों और पुलिस वालों ने कोरोना से सुरक्षित रहने में हमारी मदद की है, उसी तरह घर के भीतर काम वाली दीदियों ने हमारे खाने-पीने साफ़-सफाई का ख़ास ख्याल रख, कोविड काल में हमें विशेष सुरक्षा प्रदान कोरोना वॉरियर की है
विस्तृत के लिए देखें – https://powergallery.in/
